जबलपुर: बालक मंदिर स्कूल में शाला परिषद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

जबलपुर: बालक मंदिर स्कूल में शाला परिषद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

जबलपुर। मध्यप्रदेश विद्युत महिला मंडल द्वारा रामपुर में संचालित बालक मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में शाला परिषद का शपथ ग्रहण समारोह आज आयोजित हुआ। स्कूल प्रबंध समिति की अध्यक्ष डॉ.अंजना तिवारी की उपस्थिति में सांस्कृतिक, साहित्यिक, खेलकूद आदि गतिविधियों के लिए चयनित शाला परिषद को स्कूल की प्राचार्य शशिकिरण श्रीवास्तव द्वारा शपथ दिलाई गई। अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम के शाला नायकों में राजेश गडारी व दीपांशु विश्वकर्मा और शाला नायिकाओं में सुहानी पटेल व आरफा खान सहित अन्य पदाधिकारियों ने शपथ लिया। स्कूल प्रबंध समिति की अध्यक्ष डॉ.अंजना तिवारी ने नवगठित शाला परिषद से अनुशासन, समय की पाबंदी व स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे निष्पक्ष होकर अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन मनीषा पवार व दीपाली पोहेकर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला प्रबंधक रश्मि श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुजाता सिंह, सचिव प्रतिभा पाणी, साधना सिंह व नीता श्रीवास का योगदान रहा।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles