जबलपुर, डेस्क। जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं जिला बाल विकास ने जानकारी दी है, कि भिक्षावृत्ति करने कूड़ा, पन्नी बीनने, श्रम करने, गरीबी और अन्य विपरीत परिवारिक परिस्थितियों के कारण सड़क पर रहने वाले बच्चों के परिवार के सुदृीकरण हेतु विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने व ऐसे बच्चों के संरक्षण तथा भरण-पोषण करने बच्चों को परिवार में पुर्नस्थापित करने, शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने व उनके समग्र पुनर्वास हेतु मप्र राज्य के लिए सड़क पर रहने वाले बच्चों के पुर्नवास हेतु नीति 2022 जारी की गई है। उन्होंने कहा कि सड़क में रहने वाले बच्चों व उनके परिवार की सहायता हेतु जिले में एकल खिड़की की स्थापना की गई है, जिसके कार्यालय चाइल्ड लाइन 1098 व स्नेह सदन कैम्पस साउथ सिविल लाइन है।