◆ महाकौशल प्रांत महामंत्री प्रहलाद सिंह पटेल हुए शामिल
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। भारतीय किसान संघ डिंडौरी की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन रविवार रेवा कुंज संघ कार्यालय में रखा गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत के महामंत्री प्रहलाद पटेल ने किया। इस बैठक में जिला डिंडौरी के किसानो की समस्याओं को नोट किया गया, जिसमें मुख्य रूप से जिले के शहपुरा विकासखण्ड बिलगांव जलाशय माध्यम परियोजना बिलगड़ा बांध की नहरों की सुधार कार्य संबंधित विभाग को अवगत कराने पर चर्चा किया गया। इसी प्रकार जिला कृषि कार्यालय भवन का नव निर्माण के लिए बात रखी गई। वहीं कृषकों को कृषि कार्य हेतु भरपूर बिजली मुहैया कारवाई जाए। इस बैठक कार्यक्रम में निर्णय लिया गया है कि अगस्त माह में भारतीय किसान संघ के अभ्यास वर्ग का आयोजन किया जाना है। जिसकी रूप-रेखा भी बनाई गई। जिले में एक हजार वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है, साथ ही संघ के 22 आयामों के जिला प्रभारी का चयन किया जाएगा। त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत में निर्वाचित नवीन सरपंच सुभाष कर्चाम एवं ऊषा सैयाम को श्री फल देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ जिला डिंडौरी के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू, जिला मंत्री अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू, जिला उपाध्यक्ष खमोद चंदेल, मुकेश बघेल, रंजीत जैतवार, जिला संयोजिका रामकली पेंद्राम, जबलपुर जिला संयोजिका उर्वशी सिंह, सातों विकासखण्ड के अध्यक्ष अधिवक्ता हर्ष गुप्ता, आशाराम यादव, जय कुमार भावानी, उपाध्यक्ष चिरोंजी लाल चन्द्रोल, चित्रभान सिंह, कृष्ण कुमार साहू, रुद्रप्रताप, राजू माधव, रामेश्वर, देवलाल, अरविंद कुमार, ऊषा सैयाम, सुभाष कुर्चाम आदि लोग उपस्थित रहे।