डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| डिंडौरी से जबलपुर नेशनल हाईवे को ग्राम जोगी टिकरिया स्कूल के पास शुक्रवार 01 सितंबर को चकाजाम कर यातायात बाधित करने वाले आठ व्यक्तियों के विरुद्ध थाना शाहपुर में राजस्व निरीक्षक बल सिंह बल्को ने एफआईआर दर्ज कराया है।शाहपुर पुलिस थाना के इन सभी आठ व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 341 और 147 के तहत प्रकरण दर्ज की गई है।

इन लोगों द्वारा राघवपुर बहुउद्देशीय परियोजना मरवारी डैम के विरोध में 01 सितंबर को चकाजाम किया गया था। शाहपुर पुलिस थाना में जिन लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज की गई है, उनमें अमर सिंह मार्को, मुन्ना सिंह, रामकुमार, प्रहलाद मरकाम, ईश्वर सिंह मार्को, गनपत सिंह, उमराव उइके और भटुआ सिंह हैं।
