◆ केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली:—
(रामसहाय मर्दन) डिंडौरी। केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि जिले के किसी भी ग्राम, स्कूल, आंगनबाड़ी और छात्रावासों में पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने विकासखण्डवार रेट्रोफिटिंग, नवीन, पुनरीक्षित एवं प्रगतिरत नलजल योजनाओं की जानकारी ली। केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने कहा कि जिन ग्रामों में जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्माण कार्य जारी हैं, उन्हें जल्द पूरा कर पेयजल व्यवस्था सुनिष्चित करें। जो पेयजल समस्याग्रस्त ग्राम हैं, वहां विषेष रूप से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाए। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। इस अवसर पर डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम, कलेक्टर रत्नाकर झा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, अध्यक्ष नगर पंचायत डिंडौरी पंकज सिंह तेकाम, अपर कलेक्टर अरूण कुमार विष्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, डीएफओ सलिल गर्ग, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डॉ.संतोष शुक्ला, अवधराज बिलैया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रमेश मरावी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री शिवम सिन्हा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आयोजित बैठक में वनाधिकार पट्टा, वनधन समिति एवं वन विभाग के अन्य कार्यां की समीक्षा की। उन्होंने वनाधिकार पट्टा से वंचित पात्र लोगों को वनाधिकार पट्टा वितरण करने को कहा है। तेंदूपत्ता संग्रहण, वर्ष 2022 में कैम्पा मद अंतर्गत प्रस्तावित नए क्षेत्र में वृक्षारोपण स्थलों की जानकारी ली गई। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने वनग्राम विकास हेतु प्रस्तावित कार्यां की समीक्षा की। उन्होंने नर्मदा नदी के 5 कि.मी. के अंतर्गत प्रस्तावित स्थलों में वृक्षारोपण करने के निर्देष दिए हैं। वन अधिकार पत्र धारकों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित करने को कहा है। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने अनूसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी अधिनियम 2006 के अंतर्गत स्वीकृत प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्माणाधीन मार्ग की सूची का अवलोकन किया और कार्य में तेजी लाकर शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। वर्ष 2022-23 में पुल निर्माण कार्य के लक्ष्य के विरूद्ध 30 अप्रैल तक की भौतिक प्रगति की भी समीक्षा की। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने षिषु मृत्यु एवं मातृ मृत्यु दर की जानकारी ली। उन्होंने मातृ एवं षिषु मृत्यु दर में कमी लाने के निर्देष दिए हैं। उन्होंने आयोजित बैठक में इसी प्रकार से म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी।