Dindori

(डिंडौरी) अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु प्री-सिटिंग का आयोजन…

डिण्डौरी, रामसहाय मर्दन| मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन एवं मान्नीय नीना आशापुरे, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी के अध्यक्षता में दिनांक 09 दिसंबर, 2023 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु दिनांक 24नवंबर, 2023 को जिला न्यायालय परिसर के सभाकक्ष में प्री-सीटिंग बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश महोदय द्वारा मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा के प्रकरणों के निराकरण के संबंध में एवं प्री-लिटिगेशन के पूर्ववाद प्रकरणों के निराकरण हेतु समस्त बीमा कंपनियों के प्रबंधकों/क्लेमेंट अधिवक्ताओं के साथ मोटर दुर्घटना क्लेम प्रकरणों को राजीनामा के माध्यम से निराकरण हेतु विचार विमर्श किया गया।

आयोजित प्री-सीटिंग बैठक में जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तम कुमार डार्वीने अपने संबोधन में व्यक्त किया कि राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत में समझौते के माध्यम से करवाये जाने हेतु अधिवक्ताओं से अनुरोध किया है। उक्त बैठक में अधिवक्ता बार संघ के अध्यक्ष सुनील भवेदी, अखिलेख दुबे, श्रीमती सीमा जैन, अजय परस्ते, के.के सोनी, रामानंद झा एवं अन्य बीमा कम्पनी व पक्षकारों के अधिवक्तागण उपस्थित रहें।

Back to top button