◆ जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मुढ़िया खुर्द बने 37 लाख रुपए की अमृत सरोवर तालाब का मामला:-
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| आदिवासी बाहुल्य जिले में विकास के लिए आने वाली शासकीय धनराशि को भ्रष्टाचार की बलिबेदी में आहूत करना आम हो गया है जिसका ताजातरीन मामला है जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुढ़िया खुर्द जहां 37 लाख रुपए की लागत से अमृत उत्सव अंतर्गत बनाए गए अमृत सरोवर को दो दिनों की बारिश ने ढहा दिया था जिसकी खबर समाचार पत्रों सहित चैनलों में प्रकाशित होने के बाद संबंधित आर. ई.एस. विभाग के आला अधिकारी ठेकेदार तथा पंचायत के जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद से जागे और अब अपने काले कारनामों को छिपाने बारिश में ढह चुके भ्रष्टाचार के अमृत सरोवर में थिगड़ा पट्टी करने दिन रात निर्माण स्थल में पसीना बहा रहे है।
