डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थापना दिवस 75 वर्ष पूर्ण होने पर लगातार विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में धर्म रक्षा व राष्ट्रप्रेम की देशभक्ति को लेकर छात्रों की टोलियां राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मना रही हैं इस अवसर पर नगर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अलग-अलग कार्यक्रमों को उत्साह के साथ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा मनाया जा रहा है जिसमें विद्यार्थी की टोलीयों ने उत्साह पूर्वक दीवार लेखन का कार्य नगर के विभिन्न स्थानों पर किया,शासकीय आदर्श महाविद्यालय में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री सावन सिंह व डॉ. समीर शुक्ला प्राचार्य आदर्श महाविद्यालय उपस्थित रहे। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी में राष्ट्रगीत लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मेकलसूता महाविद्यालय में एबीवीपी एक धेय यात्रा एवं स्वावलंबन भारत विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बीएल द्विवेदी उपस्थित रहें कार्यक्रमों कि श्रृंखला में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन प्रयास कोचिंग क्लासेज में किया गया। किसी भी राष्ट्र के उत्थान में युवा तरुणाई का महत्वपूर्ण योगदान होता है और यह बलिदान तब और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जब किसी राष्ट्र का निर्माण किसी रक्त रंजित विभाजन की त्रासदी के बाद हुआ हो और स्वतंत्रता के मूल्यों को रौंदा गया हो विश्व का प्राचीनतम हमारा देश भारत है विद्यार्थी परिषद ने ज्ञान शील एकता के नारे के साथ मैं ना केवल राष्ट्रीय आंदोलनों में अपनी भूमिका निभाई है बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी स्थापना की सार्थकता को दृढ़ता से पूरा किया है वास्तव में परिषद ने अपनी इस 75 वर्षों की यात्रा में पूरे विश्व के सामने एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है एक ऐसा छात्र संगठन जिसमें शैक्षिक परिवार की तरह प्राध्यापक शिक्षाविद एवं छात्र सम्मिलित होकर संगठन में कार्य कर रहे हैं छात्रों के चरित्र एवं व्यवहार को राष्ट्रहित व राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार करता है करोना काल में भी परिषद ने आगे आकर समाज सेवा कार्य किया है। सभी कार्यक्रम जिला प्रमुख प्रो विकास जैन व नगर विस्तारिका वर्षा शेंडे के मारदर्शन में अजोजित किए जा रहे हैं जिसमें नगर के सभी विधार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओ की सक्रिय सहभागिता रही।