डिंडौरी(रामसहायमर्दन)। शाहपुर थाना अंतर्गत ग्राम खाल्हे भंवरखंडी निवासी सरस्वती पति राजकमल 20 वर्षीय को आकाशीय बिजली के चपेट में आने झुलस गई है। यह घटना विगत दिन बुधवार के शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।