डिंडौरी| एक अनजान से खून का रिश्ता बना देता है रक्तदान….

डिंडौरी| एक अनजान से खून का रिश्ता बना देता है रक्तदान….

डिंडौरी| रक्तदान महादान कहलाता है क्योंकि हमारा रक्त मुसीबत में किसी के काम आता है और हम एक अनजान से खून का रिश्ता बना लेते हैं रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान से बढ़कर कोई अन्य दान नहीं होता। रक्तदान के ऐसे पुनीत कार्य करने में हमे पीछे नहीं हटना चाहिए। इसी सोच के साथ एक समाजसेवी युवा प्रशांत मिश्रा ने रक्तदान कर एक के जीवन बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान किया और लोगों को कहा जागरूक करते हुए कहा कि आपको भी मौका मिले तो देकर रक्तदान का आप भी पुनीत कार्य करें।

editor

Related Articles