DindoriMPSidelook Special Report

(डिंडौरी) कोतवाली पुलिस ने स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश…

डिंडौरी,रामसहाय मर्दन। न्यायालय, प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट डिण्डोरी के द्वारा कोतवाली थाना के अपराध क्रमांक 222/ 17 आरसीटी क्रमांक 431/17 धारा 294, 323, 506 ताहि के प्रकरण में आरोपी स्थाई वारंटी प्रमोद कुमार उर्फ मन्द्रा पिता उदय कुमार (39) निवासी नीचे मोहल्ला ग्राम किवटी जिला डिंडौरी को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी द्वारा न्यायालय में पेशी पर ना आने के कारण न्यायालय से स्थाई वारन्ट जारी किया गया था। आरोपी कर्नाटक में रह रहा था। जैसे ही छुटी में आरोपी अपने गृह ग्राम किवटी पहुंचा वैसे ही मुखबिर की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपी के घर में दबिश देते हुए फरार वारंटी प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। कार्यवाही में सहा. उपनिरीक्षक शेख सिराज, प्रधान आरक्षक अमित एवं आरक्षक विनोद माहोर की भूमिका रही।

 

Back to top button