डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)| विगत दिन सोमवार को साईड लुक न्यूज़ में विकासखंड अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरी आंगनबाड़ी केंद्र की दुर्दशा की खबर की हेडलाइन ‘जर्जर आंगनवाड़ी केंद्र में जान जोखिम में डाल, पढ़ने को मजबूर नौनिहाल’ के नाम सेप्रमुखता प्रकाशित किया गया था जिसके बाद प्रशासन के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र रमपुरी के जर्जर स्थिति को गंभीरता से लेते हुए। ब्लॉक परियोजना अधिकारी टी. एस. भवेदी ने जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम रमपुरी पहुंच कर मौके पर निरीक्षण किया गया ग्राम पंचायत रमपुरी सहायक सचिव अखिलेश मिश्रा के द्वारा बताया गया कि आंगनवाड़ी केंद्र की जर्जर स्थिति को देखते हुए दूसरी जगह आंगनबाड़ी लगाने जगह सुनिश्चित की गई। वहीं जर्जर आंगनवाड़ी केंद्र की मरम्मत जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया गया।
Contents
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)| विगत दिन सोमवार को साईड लुक न्यूज़ में विकासखंड अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरी आंगनबाड़ी केंद्र की दुर्दशा की खबर की हेडलाइन ‘जर्जर आंगनवाड़ी केंद्र में जान जोखिम में डाल, पढ़ने को मजबूर नौनिहाल’ के नाम सेप्रमुखता प्रकाशित किया गया था जिसके बाद प्रशासन के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र रमपुरी के जर्जर स्थिति को गंभीरता से लेते हुए। ब्लॉक परियोजना अधिकारी टी. एस. भवेदी ने जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम रमपुरी पहुंच कर मौके पर निरीक्षण किया गया ग्राम पंचायत रमपुरी सहायक सचिव अखिलेश मिश्रा के द्वारा बताया गया कि आंगनवाड़ी केंद्र की जर्जर स्थिति को देखते हुए दूसरी जगह आंगनबाड़ी लगाने जगह सुनिश्चित की गई। वहीं जर्जर आंगनवाड़ी केंद्र की मरम्मत जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया गया।◆ क्या था मामल:-विदित हो अमरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम रमपुरी के आंगनबाड़ी केंद्र की बहुत ही स्थिति जर्जर हो चुकी है जहां लगभग 25 से 30 मासूम बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारी कुंभकरण की नींद सो रहे हैं। बता दे कि आंगनवाड़ी भवन की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि हाथ लगाओ सीमेंट झड रही है, भवन की छत पर जगह-जगह उधड़ कर गिर रही , दीवारों पर दरार आ चुका और छत पर जगह-जगह से सरिया दिख रही है, और फर्श पूरा उखड़ हुआ जिसपर छत से टपकने वाला पानी भरा रहता है। ऐसी हालत में जान जोखिम में डालकर नौनिहाल पढ़ने को मजबूर है। ऐसा नही की आंगनबाड़ी की स्थिति की जानकारी जिला प्रशासन को पता ना हो, जानकारी में बताया गया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा भवन की स्थिति के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन आंगनवाड़ी की मरम्मत कार्य नहीं कराया गया। जिससे कभी भी भयंकर अनहोनी हो सकती। आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ रहे बच्चों के माता पिता ने जिला प्रशासन से आंगनवाड़ी केंद्र की मरम्मत कार्य जल्द से जल्द करने की मांग हैं।