सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम सांभर का मामला:—
Contents
घटना का संक्षिप्त वितरण…शिकायतकर्ता किशोर नागेश्वर पिता हीरालाल नागेश्वर जाति मेहरा उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम मोहगांव थाना डिंडौरी के द्वारा सिटी कोतवाली डिंडौरी में शिकायत दर्ज कराया गया है । शिकायतकर्ता किशोर नागेश्वर ने आरोप लगाए हैं कि विगत दिनांक 02/01/24 को ग्राम पंचायत सांभर में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” में शामिल होने गया था जहां समय लगभग 03 बजे शिकायतकर्ता (किशोर नागेश्वर) अपनी समस्या ग्राम पंचायत भवन के सामने ग्राम सरपंच कमलेश मरावी को बताया तो सरपंच के द्वारा बहुत समस्या बता रहा है कहकर गाली—गलौज, मारपीट किया गया और जान से खत्म कर देने की धमकी दिया गया। वही सिटी कोतवाली पुलिस शिकायत के आधार पर सरपंच के विरुद्ध धारा 294,323,506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम सांभर में विगत दिनों विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम के दौरान गाली— गलौज , मारपीट और जान से मारने धमकी देने का मामला सामने आया है । जिसपर आज सिटी कोतवाली में सरपंच के विरुद्ध गाली— गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।