डिंडौरी| ग्राम पंचायत रमपुरी में संविधान दिवस के अवसर पर “पेसा एक्ट” के तहत ग्राम सभा का किया गया आयोजन….

डिंडौरी| ग्राम पंचायत रमपुरी में संविधान दिवस के अवसर पर “पेसा एक्ट” के तहत ग्राम सभा का किया गया आयोजन….

डिंडौरी/अमरपुर(रामसहाय मर्दन)| जनपद पंचायत अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरी में संविधान दिवस के अवसर पर पेसा एक्ट के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। दरअसल ग्राम सभा के दौरान पेसा एक्ट को लेकर ग्राम पंचायत सचिव ने ग्रामीणों को जागरूक किया और “पेसा एक्ट”को लेकर जानकारी दी, ग्राम सभा के दौरान संविधान दिवस के अवसर पर ग्रामीणों ने भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए संविधान की शपथ ली ग्राम सभा उपस्थित रहे नोडल अधिकारी अमित नानोटे, ग्राम सभा नियुक्त अध्यक्ष परमू सिंह मरावी,सरपंच शांति धुमकेती, जनपद सदस्य कृष्ण कुमारी,उप सरपंच सेमसिंघ परस्ते, सचिव मुन्ना लाल सोनवानी, सहायक सचिव अखलेश मिश्रा, एवं विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

editor

Related Articles