ग्राम पंचयात सचिव को हटाने गुतलवाह के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की मांग…
शहपुरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत गुतलवाह का मामला…..
डिंडौरी/शहपुरा (रामसहाय मर्दन)| जिले में ग्राम पंचायत सचिव की मनमानी पूर्वक कार्य किए जाने के मामले आए दिन सामने आते ही रहते हैं। फिर चाहे बिना जानकारी दिए बैठक किए जाने के मामले हों, बिना सहमति कार्य प्रस्तावित किए जाने के मामले हों, बिना सूचना दिए मनमानी पूर्वक राशि आहरण किए जाने के मामले हों, या फिर मनमर्जी पूर्वक कार्यालय में आना जाना, फिर चाहे ग्रामीण शासन की योजनाओं का लाभ पाने परेशान होते रहे। ऐसा ही मामला जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत गुतलवाह का सामने आया है। जहां ग्राम गुतलवाह के ग्रामीण पंचायत सचिव कीे मनमानी से त्रस्त हो कर विगत दिनों लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से पंचायत सचिव उत्तमसिहं राय को हटाने कलेक्टर से मांग की है।
ग्रामीणों के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत गुतलवाह सचिव उत्तम सिहं राय के कार्य से खुश नहीं है उनका कहना है कि पंचायत सचिव ग्राम पंचायत भवन में नियमित नहीं आता है जिसे शासन की योेेजनाओं का लाभ पाने के लिए ग्रामीणों को दर —दर भटकने को मजबूर है जिसे ग्रामीणों को शासन के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी न होने की वजह से ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। शिकायत करने आए ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय से वर्तमान में ग्राम पंयाचत सचिव उत्तमसिहं राय को हटाए जाने की मांग की है जिसे ग्रामीणों को शासन की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं का उचित लाभ मिल सके।
Contents
डिंडौरी/शहपुरा (रामसहाय मर्दन)| जिले में ग्राम पंचायत सचिव की मनमानी पूर्वक कार्य किए जाने के मामले आए दिन सामने आते ही रहते हैं। फिर चाहे बिना जानकारी दिए बैठक किए जाने के मामले हों, बिना सहमति कार्य प्रस्तावित किए जाने के मामले हों, बिना सूचना दिए मनमानी पूर्वक राशि आहरण किए जाने के मामले हों, या फिर मनमर्जी पूर्वक कार्यालय में आना जाना, फिर चाहे ग्रामीण शासन की योजनाओं का लाभ पाने परेशान होते रहे। ऐसा ही मामला जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत गुतलवाह का सामने आया है। जहां ग्राम गुतलवाह के ग्रामीण पंचायत सचिव कीे मनमानी से त्रस्त हो कर विगत दिनों लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से पंचायत सचिव उत्तमसिहं राय को हटाने कलेक्टर से मांग की है।ग्रामीणों के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत गुतलवाह सचिव उत्तम सिहं राय के कार्य से खुश नहीं है उनका कहना है कि पंचायत सचिव ग्राम पंचायत भवन में नियमित नहीं आता है जिसे शासन की योेेजनाओं का लाभ पाने के लिए ग्रामीणों को दर —दर भटकने को मजबूर है जिसे ग्रामीणों को शासन के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी न होने की वजह से ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। शिकायत करने आए ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय से वर्तमान में ग्राम पंयाचत सचिव उत्तमसिहं राय को हटाए जाने की मांग की है जिसे ग्रामीणों को शासन की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं का उचित लाभ मिल सके।