डिंडौरी|जिले के विकासखण्ड अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरी के सरपंच शांति धुमकेती ने रमपुरी सोसायटी में उतरवाए गए खराब खाद्यान्न वापस कराए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम रमपुरी सोसाइटी में जिम्मेदारों के मिलीभगत से खराब खाद्यान्न उतार गया था जिसे सरपंच ने तत्काल वापस कराया जिसकी जांच आपूर्ति अधिकारी एवं नायाब तहसीलदार के द्वारा जांच कर पंचनामा बनाया गया था जिसका आज दिन बुधवार 23 नबम्बर को प्रशासन के द्वारा गुणवत्ता युक्त राशन रमपुरी दुकान में भिजवाया जो पँचायत के निगरानी में उतारा गया है। ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, पंच एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे जिससे अब स्थनीय ग्रामीण जन संतुष्ट है।