डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| विकासखंड डिंडौरी अंतर्गत ग्राम लौंदाझिर निवासी धनैया महतेल पिता स्व. चम्मर जाति पुलिया ने (1) सुकरती बाई पति माहू सिंह गौड ग्रामोदर (2) बेला बाई पति लोकराम पर घोखा धड़ीकर जमीन की रजिस्ट्री कराने का आरोप लगते गए कलेक्टर से शिकयत की है दिए गए शिकायत पत्र में अंकित किया गया कि विगत वर्ष 2006 में आवेदक धनैया महतेल ने अपनी निजी भूमि को (1) सुकरती बाई पति माहू सिंह गौड ग्रामोदर (2) बेला बाई पति लोकराम को खसरा नम्बर 340 रकवा 40 डिसमिल में से 35 डिसमिल इन दोनों को बेचा था जिसमें शेष भूमि 5 डिसमिल को आवेदक ने अपने लिये बचाया था किन्तु छल कपट कर अनावेदकों ने बिना बताये आवेदक की शेष पूरी जमीन को ये दोनों व्यक्ति रजिस्ट्री करा लिये है। वही अनावेदकों के भूमि स्वामी की बताया गया कि आपका शेष भूमि आपके लिये बचा दिये है। पीड़ित धनैया महतेल ने जानकारी में बताया है वह अनपढ बूढा कुछ नहीं जानता है।जब वर्ष 2022 को जब प्रधानमंत्री आवास निर्माण की स्वीकृति हुआ है जिसमें पी.एम.आवास का निर्माण करा चुका हैं केवल लेंटर शेष है जिसे में उक्त दोनों अनावेदकों ने आवास निर्माण पर रोक लगा दिये है और कह रहे है कि तुम मेरे जमीन पर घर बना रहे हो जबकि आवेदक का कहना हैं कि वह अपने जमीन पर घर बनाया है। शिकायतकर्ता धनैया महतेल ने कलेक्टर महोदय से अपनी परेशानी बताते हुए जल्द से जल्द न्याय दिलाए जाने की मांग की है।