डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)|छत्तीसगढ़ राज्य से मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के वन परिक्षेत्र बजाग अंतर्गत कक्ष क्रमांक 556 के चिखलाटोला अंगई में 07 हाथियों के दल आने की जानकारी मिल रही है। जिसके बाद वन विभाग के द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों को जंगली हाथियों से दूरी बनाए रखने की अपील की गई है, तो वही ग्रामीण हाथियों की आमद से दहशत में है बता दें कि इससे पहले भी हाथियों की ग्रामीण क्षेत्रों में मूवमेंट से फॉरेस्ट विभाग हाथियों की हरकत पर नजर बनाए हुए था तो वही हाथियों के द्वारा ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त कर काफी नुकसान पहुंचाया गया था सात हाथियों बजाग चिखला टोला/अंगई पहुंचने पर ग्रामीणों में भय का माहौल है तो वहीं उन्हें डर भी सता रहा है कि हाथियों का दल उनकी फसल घर व अनाज को भारी नुकसान ना पहुंचाएं। बरहाल फॉरेस्ट विभाग पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।