◆ एक प्रत्याशी के प्रचार वाहन को प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी के वाहन ने मारी टक्कर
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। जनपद पंचायत अमरपुर के जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 03 के प्रत्याशी धोबी सिंह परस्ते के चुनाव प्रचार बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 52 बीए 0171 से प्रचार करने क्षेत्र के गंजरा गांव जा रहे थे जहां कुछ मतदाता खेतों में काम करते दिखे वहां रोककर चुनाव संबंधी चर्चा करने लगें। इसी बीच गांव से उनके प्रतिद्वंदी किशोर मार्को का ट्रेक्टर जिसमें कल्टीवेटर फंसा हुआ था जिसका चालक किशोर मार्को का भाई प्रदीप मार्को है परंतु घटना के वक्त वाहन रतन परस्ते चला रहा था जिसकी सूचना धोबी सिंह परस्ते द्वारा डायल हंड्रेड को दी गई परंतु समाचार लिखे जाने तक पुलिस विभाग का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचे तब धोबी सिंह परस्ते स्वयं थाना कोतवाली डिंडोरी रिपोर्ट दर्ज कराने रवाना हुए। पूर्व में भी क्षेत्र क्रमांक 03 के ही प्रत्याशी गणेश पुशाम निवासी ग्राम परसेल के साथ 21.06.2022 की रात में किशोर मार्को के सागिर्दो द्वारा घर में जाकर गाली गलौज एवं मारपीट की धमकी दी जाने की रिपोर्ट दिनांक 22.06.2022 को पुलिस चौकी अमरपुर में लिखित सूचना दी गई हैं। इस दुर्घटना पर धोबी सिंह परस्ते द्वारा किशोर मार्को के ऊपर खुला आरोप लगाया है कि यह कृत्य सोची समझी षड्यंत्र के तहत साज़िश रचकर किया गया हैं।
इनका कहना है कि मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि चुनाव के पहले ही मेरा काम तमाम करने का इनका इरादा हो सकता हैं।
● धोबी सिंह परस्ते प्रत्याशी जनपद क्षेत्र क्रमांक 030