डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)|जिला दण्डाधिकारी रत्नाकर झा ने 23 सितंबर को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के संधारण के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाने के आदेश जारी किये हैं। जारी आदेश के मुताबिक पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण एवं एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला को समस्त अधिकारियों से समन्वय करते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति के संबंध मे जिला दण्डाधिकारी रत्नाकर झा एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अरूण कुमार विश्वकर्मा को अवगत करायेंगे। मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर जोगीटिकरिया में एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला सभा स्थल पर बैठक संबंधी व्यवस्था करेंगी। एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण मंच, तहसीलदार डिंडौरी गोविंदराम सलामे सभा स्थल पर प्राप्त आवेदनों/शिकायतों का संकलन करेंगे। तहसीलदार शहपुरा अमृतलाल धुर्वे बस स्टैण्ड स्थल में कानून व्यवस्था करेंगे। तहसीलदार बजाग बिसन सिंह ठाकुर जोगीटिकरिया सभा स्थल पर मंच व्यवस्था करेंगे। प्रभारी नायब तहसीलदार समनापुर राजाराम कोल सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख बस स्टैण्ड/सभा स्थल एवं हेलीपैड पर व्यवस्था करेंगे। नायब तहसीलदार करंजिया दिनेश बरकड़े रोड शो के दौरान कानून व्यवस्था करेंगे। नायब तहसीलदार अमरपुर हिम्मत सिंह भवेदी हेलीपैड स्थल और नायब तहसीलदार मेंहदवानी सुश्री नीलम श्रीवास जोगीटिकरिया में सभा स्थल पर बैठक व्यवस्था करेंगी। नायब तहसीलदार रयपुरा सुश्री दीक्षा वासनिक जोगीटिकरिया में सभा स्थल की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी।