डिंडौरी| जिले में रेत का अवैध खनन,भंडारण और परिवहन करने का मामला लगातार सामने आ रहे है, बावजूद इन पर रोक लगाने और कार्रवाई करने में जिम्मेदार हीलाहवाली कर रहे है।बता दें कि मामले को लेकर एक बार फिर अमरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम जलेगांव निवासी कामता सिंह परस्ते ने डीएम और एसपी से अवैध रेत का भंडारण, परिवहन करने में सह देने वाले जिम्मेदार अधिकारी व रेत ठेकेदार, रेत संचालक के विरुद्ध FIR दर्ज करने को लेकर आवेदन देकर बिंदु बार जांच करने की मांग की है।
दिए गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि विगत एक महीने से मैनपुरी रेत खदान जिला मंडला से रेत का परिवहन किया जा रहा है और रॉयल्टी दिवारी माल 01 डिंडौरी जिला से काटा जा रहा है,जो कि नियम अधिनियम का उल्लंघन है जिसकी परिशिष्ट संलग्न किया गया है। DEIA आदेश अनुसार रेत खदान और नदी के अन्दर भारी वाहन प्रतिबंधित है,सिर्फ ट्रैक्टर ट्राली द्वारा परिवहन करना सुनिश्चित किया गया है। इसके बावजूद नियमों को धता दिखाते हुए नदी के अन्दर रैम्प बनाया गया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि विगत दिनांक 28/10/24 को खनिज विभाग डिंडौरी में 9934 आवक जावक संख्या लगाया गया था लेकिन जानकारी उपलब्ध नहीं कराया गया प्रथम अपील के बावजूद आज तक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। रेत खदान में सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक रेत का भंडारण और रात्रि में खनन स्थल पर वाहन प्रतिबंधित है परंतु रात में नियम विरुद्ध नियम का उल्लंघन कर रेत की चोरी किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरा रेत खदान के मुख्य मुख्यद्वार में लगना निहित है परंतु सीसीटीवी कैमरा कहां लगी है पिछले एक महीने पुरानी रेत भण्डारण की रिकॉर्डिंग की जांच करने की मांग है।