डिंडौरी| डोकरघाट में आयोजित जनसेवा से सुराज कार्यक्रम में अधिकारियो ने ग्रामीणों से किया सीधा संवाद…

डिंडौरी| डोकरघाट में आयोजित जनसेवा से सुराज कार्यक्रम में अधिकारियो ने ग्रामीणों से किया सीधा संवाद…
—जनसेवा से सुराज कार्यक्रम में 139 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया….
—डोकरघाट में नल जल योजना का क्रियान्वयन सुचारू रूप से संचालन करने की मांग की गई….
—डोकरघाट में प्रतिमाह लगेगा स्वास्थ्य शिविर इससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा..
—जनसेवा सुराज कार्यक्रम में डोकरघाट के दर्जनों हितग्राही आहार अनुदान योजना का लाभ लेने आगे आए….

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| प्रदेश शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने और स्थानीय समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के द्वारा जनसेवा से सुराज कार्यक्रम ग्राम पंचायत डोकरघाट जनपद पंचायत मेहंदवानी में संपन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में 139 हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 13 राजस्व विभाग के 22 जाति प्रमाण पत्र के 17 किसान क्रेडिट कार्ड के 9 मनरेगा के 27 ग्रामीण आजीविका मिशन के 11 जिला आपूर्ति विभाग के 11 आयुष्मान कार्ड के 11 कृषि विभाग के 15 और अन्य विभागों के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अरुण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर, आंगनबाड़ी केंद्रों , स्कूलों, ग्राम पंचायत भवन और सार्वजनिक स्थानों तक नल के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा। इसके लिए पीएचई विभाग के द्वारा विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के कार्यों का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए एक समिति बनाई जाएगी। समिति के द्वारा नल कनेक्शन के आधार पर शुल्क निर्धारित किया जा सकेगा। यह समिति ग्राम पंचायत में नल जल योजना का संचालन भी करेगी।

जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अरूण कुमार विश्वकर्मा ने आयोजित कार्यक्रम में पेसा अधिनियम के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल जंगल और जमीन में अब ग्राम सभा का अधिकार है । ग्रामसभा प्रस्ताव पास कर गांव के विकास के लिए काम करा सकेगी। ग्रामसभा तेंदूपत्ता संग्रहण और विक्रय का भी कर सकेगी। इसके लिए ग्राम सभा के सदस्यों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इससे ग्रामसभा तेंदूपत्ता संग्रहण और विक्रय का कार्य सुचारू रूप से कर सकेगी।

आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों के द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए। जिसमे विद्युत संबंधी समस्या, नल जल योजना संबंधी समस्या, नर्मदा नदी में रपटा का निर्माण, जिओ टावर की मांग, प्रधानमंत्री आवास योजना की मांग , डोकरघाट में आवागमन के लिए घाट कटिंग, डोकर घाट से कुटरई तक पहुंच मार्ग, बैगा जनजातियों का पंजीयन कर उन्हें बैगा विकास प्राधिकरण से लाभ दिलाने की मांग, बैगाआश्रम की मांग , ग्राम डोकरघाट को सौलर मॉडल गांव बनाने की मांग, डोकरघाट के जमीन विवाद का निपटारा, राजा कछार तक विद्युतीकरण और हैंडपंप खनन करने की मांग, डोकरघाट में तालाब निर्माण की मांग। मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरुण कुमार विश्वकर्मा ने ग्रामीणों की मांगों को प्रमुखता से सुना और विभागीय अधिकारियों को उक्त मांगों को पूरा करने के निर्देश दिए। अधिकारी ग्रामीणों के साथ मिलकर ग्रामीणों की मांगों को निर्धारित समय सीमा में पूरा अवगत कराएंगे।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरुण कुमार विश्वकर्मा ने ग्रामीणों की मांग पर जल स्रोतों का परीक्षण करने के लिए पीएचई विभाग को एक समिति बनाने के निर्देश दिए। पीएचई विभाग ने ग्राम पंचायत डोकरघाट में जल स्रोत का परीक्षण के लिए श्री रामचरण मरावी फगना सिंह मरावी गंगाराम मरावी और श्रीमती द्रोपती बाई के नेतृत्व में जल स्रोत परीक्षण समिति का गठन किया है। पीएचई विभाग के अधिकारी उक्त समिति के पदाधिकारियों के साथ मिलकर नल जल योजना के लिए जल स्रोतों का चयन करेंगे। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत डोकरघाट में नल जल योजना का संचालन महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से कराने का निर्णय भी लिया गया ।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत डोकरघाट के सभी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत के पटल पर प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों की सूची चस्पा करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित हितग्राहियों की सूची का भी वाचन किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरुण कुमार विश्वकर्मा ने विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवार की मुखिया महिलाओं के लिए संचलित आहार अनुदान योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आहार अनुदान योजना के तहत बैगा परिवार की मुख्य महिला को एक हजार रूपए प्रति माह प्रदान किए जाते हैं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत डोकरघाट में आहार अनुदान योजना से लाभान्वित होने के लिए श्रीमती संतोषी बाई , श्रीमती सविता बाई, श्रीमती लक्ष्मी बाई, श्रीमती पार्वती बाई, श्रीमती देवती बाई, श्रीमती जानकीबाई, श्रीमती सत्तू बाई, श्रीमती जानिया बाई, श्रीमती सुंदराबाई, श्रीमती अवंतीबाई श्रीमती देवकी बाई, श्रीमती दूरकी बाई , श्रीमती समलिया बाई, श्रीमती खरकिया बाई , श्रीमती संतोषी बाई, श्रीमती राजकुमारी बाई, श्रीमती गौरी बाई और श्रीमती गुलजार बाई नेवआहार अनुदान योजना में नाम जोड़ने की मांग की गई। जिससे इन बैगा परिवार की मुखिया महिलाओं को आहार अनुदान योजना का लाभ मिल सके।

जनसेवा से सुराज कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए डोकरघाट में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की। उन्होंने बताया कि उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदवानी जाना पड़ता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहंदवानी दूर होने के कारण मरीजों को ले जाने में बहुत परेशानी होती है। इसलिए ग्राम डोकरघाट में उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जाए। जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरुण कुमार विश्वकर्मा ने ग्रामीणों की इस मांग पर तत्कालीन व्यवस्था के तहत ग्राम डोकरघाट में प्रतिमाह स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं।

आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती सुशीला बाई ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रकाश कुमार पंदराम ने बीपीएल सूची में नाम जोड़ने, नवल सिंह मरावी ने दशरथ के घर से गोपाल के घर तक सीसी रोड, रामचरण मरावी ने कोटवार के घर से नर्मदा नदी तक सीसी रोड बनाने की मांग की। आयोजित कार्यक्रम में पहल सिंह और रूपलाल ने नामांतरण, गनपत सिंह ने संबल योजना की राशि, सोनू सिंह ने रांझी टोला में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन बनाने की मांग की। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरुण कुमार विश्वकर्मा ने सभी अधिकारियों को जनसेवा से सुराज कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योति प्रकाश धुर्वे, जनपद पंचायत मेहंदवानी अध्यक्ष राम प्रसाद तेकाम, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, नायब तहसीलदार सुश्री दिशा वासनिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश मरावी, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेंद्र मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजू लता सिंह, कार्यपालन यंत्री आरईएस डी एस बघेल, कार्यपालन यंत्री पीएचई शिवम सिन्हा, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दिनेश वरकडे, सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

editor

Related Articles