DindoriPolitics

डिंडौरी| नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों का जिला कांग्रेस कमेटी ने किया सम्मान….

मंडलम सेक्टर मतदान कमेटी बी एल ए गठन पर हुई चर्चा….

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| विधानसभा शहपुरा अंतर्गत ब्लॉक शहपुरा, विक्रमपुर, अमरपुर, के नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय राय, अमित गुप्ता, महेंद्र ठाकुर एवं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस नव नियुक्त जिलाध्यक्ष हेमंत हरदा का सम्मान जिला कांग्रेस कमेटी सहायता केंद्र में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने सूत की माला से सम्मान किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ भावी मुख्यमंत्री ने आप सभी के कांधों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, विधानसभा के चुनाव नजदीक हैं,आप अपने-अपने ब्लॉक में मंडलम कमेटी, सेक्टर कमेटी, मतदान कमेटी, पन्ना कमेटी, बी एल ए की नियुक्तियां शीघ्र कर ब्लॉकों में बैठकें आयोजित करें। वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला ने कहा कि 15 मई तक मतदाता सूची शुद्धि करण कार्यक्रम चल रहा है। अपने-अपने ब्लॉकों के बीएलओ से संपर्क करें और उन्हें बतलाए की मतदाता सूची में जो नाम गलत तरीके से जुड़ गए हैं, मतदाता का नाम अनेक बार हो या किसी मतदाता की मृत्यु हो चुकी है, या स्थानांतरित हो चुका हो ऐसे नामों को चयन करके सूची से नामों को हटवाये एवं नवीन मतदाता जो 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष के हो रहे हैं उनके नाम जुड़वाने, मतदाता का कलर फोटो लगवाने के लिए बूथ लेवल एजेंट ( बी एल ए, )बीएलओ से सतत संपर्क में रहें। वीरेन्द्र शुक्ला ने कहा कि आप सभी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमलनाथ जी सरकार के 15 महीने के कार्यकाल को जनता को अवगत कराएं, उन्हें बतलाएं कि कॉन्ग्रेस कमलनाथ की सरकार ने 2700000 किसानों के कर्ज माफ किए। वृद्धा पेंशन, निराश्रित पेंशन, दिव्यांग पेंशन को ₹600 किया। ₹100 में 100 यूनिट बिजली दीया है। बेटियों के विवाह की राशि ₹51000 किया है। वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला ने कहा कि आप सभी प्रत्येक मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाताओं को बताएं कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रत्येक बहनों को 1500 रूपये महीना देने, ₹500 में गैस सिलेंडर देने,। पुरानी पेंशन को पुनः लागू करने,।₹100 में 100 यूनिट बिजली देने,किसानों के कर्ज माफ करने का वचन दिया है। वीरेन्द्र शुक्ला ने कहा कि केंद्रीय एवं प्रदेश भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, बहुत तेजी से बढ़ी है। शिक्षा और चिकित्सा महंगी हुई है। आम जनता का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है,। हम आप सभी आज संकल्प लें कि हम मध्यप्रदेश एवं देश में कांग्रेस की सरकार बनवाने के लिए पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे। ‌बैठक के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश राजपाल, जिला उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, अजय तेकाम बंटी, रोहनी प्रसाद तुर्केल, विजय दाहिया, पुष्पा महोबे, अजय चंदेल, लियाकत अली ए ए कुरैसी, रोहित बर्मन, सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Back to top button