डिंडौरी| नेहरू युवा केंद्र डिंडौरी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारी आदित्य सिंह तथा लेखपाल देवेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में एकात्म मानववाद के रचयिता, अंत्योदय के प्रेरणा स्त्रोत, प्रखर राष्ट्रवादी एवम महान विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती उनके स्मारक पर माल्यार्पण कर मनाया गया। कार्यक्रम जिला मुख्यालय डिंडौरी के वार्ड नंबर 05 में मनाया गया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में पण्डित जी के विचारो को साझा किया गया तथा समाज में विचारो के अनुसरण हेतु कहा गया । पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार मानव समाज के लिए अनुकरणीय है तथा राष्ट्रहित एवं निजीविकास हेतु भी महत्वपूर्ण एवं आत्मसात करने योग्य हैं। नेहरू युवा केंद्र से अराधना गर्ग ने विचारो को साझा किया तथा कहा कि अपने उच्च विचारों के कारण आज भी प. दीनदयाल उपाध्याय न सिर्फ देश बल्कि पूरे दुनिया को राह दिखा रहे है । एनवायवी कंचन उसराठे ने कहा की पण्डित दीनदयाल उपाध्याय न सिर्फ भारत वर्ष के वरन संपूर्ण विश्व के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं। उक्त कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र विकासखंड डिंडौरी के एनवाईवी हर्षित उपाध्याय, एनवाईवी आराधना गर्ग, एनवाईवी कंचन उसराठे समेत अनेक युवा साथी मौजूद रहे।