Reading:डिंडौरी| पण्डरीपानी में जनसेवा से सुराज शिविर संपन्न,अच्छे कार्य करने वालों को सम्मानित और निम्न कार्य प्रगति वाले के विरूद्ध कार्रवाई करने के दिए निर्देश…..
डिंडौरी| पण्डरीपानी में जनसेवा से सुराज शिविर संपन्न,अच्छे कार्य करने वालों को सम्मानित और निम्न कार्य प्रगति वाले के विरूद्ध कार्रवाई करने के दिए निर्देश…..
आयोजित शिविर में कुल 562 हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया गया
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को ग्राम पण्डरीपानी जनपद पंचायत करंजिया में जनसेवा से सुराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर आयोजित किया गया। जिले में विशेष पहल के तहत जनसेवा से सुराज अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान के अंतर्गत ग्राम पण्डरीपानी में आयोजित शिविर में कलेक्टर विकास मिश्रा द्वारा कार्यक्रम की मुखिया के रूप में एक दिन के लिए मनोनीत कलेक्टर छात्रा शिवकुमारी और ग्राम सरपंच, मुकद्दम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का जनजातीय वीरन माला पहनाकर उनका का स्वागत किया गया। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा प्रातः 9ः30 बजे डिंडौरी से सुराज एक्सप्रेस (मिनी स्कूल बस) में बैठकर अधिकारियों के साथ ग्राम पण्डरीपानी में आयोजित जनसेवा शिविर में पहुंचे। जनेसवा शिविर में कुल 562 हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया गया है। उक्त शिविर में विभागवार स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य एवं अन्य योजनाओं से संबंधित सेवाएं प्रदान की गई। इस अवसर पर विधायक श्री ओमकार सिंह मरकाम, डीएफओ साहिल गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा, प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ओ.पी. डेहरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, जिला प्रबंधक परियोजना श्रीमती मीना परते, प्रभारी उप संचालक कृषि सुश्री अभिलाषा चौरसिया, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्याम सिंगौर, सहायक संचालक उद्यानिकी रामनिवास यादव, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं अनुकूल पाठक, नायब तहसीलदार दिनेश बरकड़े, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत रामजीवन वर्मा, डीपीएम विक्रम ठाकुर सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने शिविर में मांगपत्र लेकर पहुंचे हितग्राहियों की मांगों को तत्काल पूरा किया। तत्काल निराकरण नहीं होने वाले आवेदनों के लिए समय-सीमा दिया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी हितग्राहियों के आवेदन पत्र एकत्र कर मौके पर ही निराकरण करें। जिससे ग्रामीणों को बार-बार किसी योजना के लिए परेशान न होना पड़े। जनसेवा से सुराज शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कर, लाड़ली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान कार्ड व अन्य शासकीय योजनाओं से लाभांवित किया गया। स्व-सहायता समूह की दीदियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र, लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र और खिलाड़ियों को टै्रक सूट वितरण किये गए। कार्यक्रम में आज की कलेक्टर रही छात्रा सुश्री शिवकुमारी को कलेक्टर विकास मिश्रा ने स्कूल बैग, गर्म कपड़े और जूते प्रदान किए। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुन उनका निराकरण किया। इस अवसर पर अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया है तथा निम्न कार्य प्रगति वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए है।
Previous Articleजबलपुर: ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा जबलपुर में बिजली कंपनियों की समीक्षा ‘’उपभोक्ता संतुष्टि विद्युत कंपनियों के लिए सर्वोपरि’’
Next Articleडिंडौरी| हाईस्कूल गुरैया का संचालक जिला शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण…