डिंडौरी| बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई डिंडौरी द्वारा आज दिन रविवार को रेस्ट हाउस में पहुंचे मुख्य अतिथि बालकिशन चौधरी प्रदेश प्रभारी मध्यप्रदेश बसपा बैठक आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।11 अप्रेल को सतना में राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबाराव फुले जी की 196 वे जयंती मनाई जाएगी जिसमें रीवा जोन से तेरह जिलो के कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल होंगे। डिंडौरी से दो वाहन रावाना होगी एक विधानसभा शहपुरा से एवं विधानसभा डिंडौरी से सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।एवं आगामी 14 अप्रैल को परम पूज्य बाबा साहेब डा अम्बेडकर जी की जयंती जिला स्तरीय मनाई जाएगी। जिसके मुख्य अतिथि होंगे उत्तम जाटव जिला प्रभारी मंडला कार्यक्रम स्थान प्रथामिक शाला प्राचीन डिंडोरी प्रांगण में आयोजित होगा। कार्यक्रम की रुप रेखा शहपुरा रेस्ट हाउस में प्रदेश प्रभारी जी के मौजूदगी में हुई। कार्यक्रम के अध्यक्ष्ता मो असगर सिद्दीकी जिला अध्यक्ष के द्वारा किया जाएगा।सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की गई है। गांव चलों अभियान में नवयुवको को 50 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करना है। प्रत्येक पोलिंग बूथ सेक्टर पर कमेटी तैयार कर अगले महीने समीक्षा बैठक होगी ।जिसमें प्रदेश अध्यक्ष का आगमन भी है।समीक्षा बैठक के मुख्य अतिथि होंगे।