डिंडौरी:-भ्रष्टाचार की काली छाया एलईडी स्ट्रीट लाइट, गांव में स्ट्रीट लाइट के नाम पर लटका दिया बल्ब वो अभी से करने लगे डिस्को डांस….

डिंडौरी:-भ्रष्टाचार की काली छाया एलईडी स्ट्रीट लाइट, गांव में स्ट्रीट लाइट के नाम पर  लटका दिया बल्ब वो अभी से करने लगे डिस्को डांस….

◆ सड़क बत्ती की पूर्ण की गई औपचारिकता,उजाले के नाम पर अंधेरे की आहट…

डिण्डौरी/अमरपुर| जनपद मुख्यालय की ग्राम पंचायत अमरपुर में सड़क बत्ती प्रारंभ की गई है,वह भी औपचारिकता ही समझ में आ रहा हैं। कहीं-कहीं खंभों में छोटे-छोटे चाइना बल्ब लटका दिए गए हैं,जिससे सड़क में रोशनी भी पर्याप्त नहीं मिल रहा है और वह भी रात दिन जलते रहते हैं।जबकि शासन और विद्युत विभाग का कहना है कि बिजली बचाओ जरूरत न होने पर बिजली बंद करने के बड़े-बड़े बोर्ड होर्डिंग्स लगाकर जन जागरूकता किया जा रहा हैं। फिर भी रात दिन बल्ब जलना बिजली की फिजूलखर्चा को बढ़ावा देना ही माना जा सकता।फिर भी न ही विद्युत विभाग के कर्मचारी और न ही संबंधित के अधिकारी इस विद्युत अपव्यय नहीं रोक पा रहे हैं। सड़क बत्ती कनेक्शन के लिए अलग केबिल डालकर सिर्फ रात्रि में चालू किया जाना उचित होगा साथी ही खंभों में बड़े लाइट लगाया जावें। जिससे सड़क में पर्याप्त रोशनी मिल सके। बिना पारदर्शिता के जिस तरह से ग्राम पंचायत में कार्य किया जा रहा है उसमें भी एक अलग ही घोटाले की बू आती है इसमें भी भारी घोटाले की आशंका की जा रही है।

editor

Related Articles