डिंडौरी|युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के आह्वान पर,भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा के नेतृत्व में समनापुर मंडल की कामकाजी बैठक सम्पन्न हुईबै ठक में मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता, जिला मंत्री पितांबर पाराशर, कार्यालय मंत्री तरुण ठाकुर,रामकृष्ण सोनी,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल उपस्थित रहे बैठक में खेलेगा मध्यप्रदेश व खिलता कमल कार्यक्रम को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की , साथ ही संचालन समिति को लेकर दिशा निर्देश दिए गए।वैठक को संबोधित करते हुए अविनाश छावड़ा ने कहा युवा मोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी निष्ठा समर्पण सक्रियता के कारण हज़ारों की भीड़ में अलग पहचान रखते हैं आगामी कार्यक्रमों को हमें पूर्ण तन्मयता के साथ करना है और अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचना है कार्यक्रम में भाजपा मडंल अध्यक्ष हमसिंह राजपूत, सरमन ठाकुर,भारत राजपूत, जी का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ कार्यक्रम में महामंत्री रंजीत कार्तिक शिवम चौबे उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत सोनवानी, दिनेश साहू नितिन तिवारी, सुलभ , कुलदीप मार्को, मोनू साहू, जी विवेक पटेल धर्मेंद्र परिवार नंदकुमार दिनेश्वर राजपूत संजय चंदेल नवीन सुप्रभात मरावी रामेश्वर गौतम, निखिल सिंह, आशुतोष मिश्रा, प्रेम सैयाम, सुनील करायात, संत कुमार पड़वार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे