डिंडौरी| जिला हॉस्पिटल में भर्ती लुखू गवले उम्र 62 वर्ष पड़रिया कला निवासी ए पॉजिटिव ब्लड की कमी से जूझ रहा था जिसकी जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवी मिथलेश यादव फोन कॉल के माध्यम से जानकारी लगते ही मिथलेश यादव दूसरी बार रक्तदान दान किया गया। एक सप्ताह से लुखू गवले की बेटी अपने बुजुर्ग पिता के लिए ए पॉजिटिव ब्लड के लिए बहुत परेशान थी उन्होंने अपने परिवार जन समाज के लोगों को भी रक्तदान करने के लिए फोन किया पर किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं मिल। रक्तदान करने आए युवक ने कहा हम सभी का यही संदेश है। हमारे लिए नहीं अपने और अपने परिवार के लिए कम से कम इन परिस्थितियों में लोगों को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। परिवार के सदस्य परिवार की जीवन बचाने भी में सहयोग प्रदान करें। इसके पहले भी लुखू गवले को 2-3बार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं देवदूत रक्तदान परिवार के द्वारा ही रक्तदान करते आ रहे हैं।