
डिंडौरी, राठौर रामसहाय मर्दन|कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्र की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नागरिकों की सुरक्षा के लिए सिविल डिफेंस प्लान को अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए, ताकि आपदा की स्थिति में त्वरित बचाव कार्य किए जा सकें।
बैठक में स्वास्थ्य, पेयजल, खाद्य सामग्री और दवाइयों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर नागरिकों और पशुधन के सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरण के लिए स्थान चिन्हित करने को भी कहा गया।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह ने जिले में नेटवर्क की समस्या न आने देने हेतु सरकारी और निजी नेटवर्क कंपनियों के साथ बैठक कर समाधान निकालने के निर्देश दिए। आपदा प्रबंधन के लिए पुलिस कंट्रोल रूम की स्थापना और उसमें जिला व ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के संपर्क नंबर उपलब्ध कराने की बात कही गई।
सायरन की व्यवस्था, अस्पतालों में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए डॉक्टरों की अलग टीम, होस्टलों में पुरुषों और महिलाओं के रुकने की व्यवस्थाओं की सुनिश्चितता तथा फायर टीम के लिए 15–20 लोगों को प्रशिक्षित करने के निर्देश भी दिए गए।
खाद्य आपूर्ति बनाए रखने, सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी पर निगरानी रखने और ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी टीम गठित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही, जिला स्तरीय कमेटी भी गठित की जाएगी जिसमें डॉक्टर, एसडीएम, पुलिस अधिकारी और एनडीआरएफ के जवान शामिल रहेंगे।
बैठक में डीएफओ पुनीत सोनकर, सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर सुनील शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक, अक्षय डिगरसे, एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन, सीएमएचओ डॉ. रमेश मरावी, डीएसओ वास्तव, होमगार्ड जिला कमांडेंट ललित उद्दे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
