(रामसहाय मर्दन)डिंडौरी:- ज्ञानमंथन लाइब्रेरी शहपुरा में आज रविवार को विचार मंथन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के अनेक युवाओं ने भाग लिया। क्षेत्र के लोंगो के बौद्धिक विकास के लिए ज्ञान मंथन लाइब्रेरी हर रविवार को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक एक खुला मंच उपलब्ध करवाता है जिसमें साथी अपना विचार साझा करते हुए परिचर्चा करते हैं।
Contents
(रामसहाय मर्दन)डिंडौरी:- ज्ञानमंथन लाइब्रेरी शहपुरा में आज रविवार को विचार मंथन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के अनेक युवाओं ने भाग लिया। क्षेत्र के लोंगो के बौद्धिक विकास के लिए ज्ञान मंथन लाइब्रेरी हर रविवार को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक एक खुला मंच उपलब्ध करवाता है जिसमें साथी अपना विचार साझा करते हुए परिचर्चा करते हैं।आज दूसरे रविवार लगातार कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया जिसमें वैश्विक, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर गहन चर्चा किया गया। साथ ही वर्तमान समय मे तनाव मुक्त होकर कैसे काम करें विषय पर परिचर्चा किया गया। परिचर्चा में अनेक सारगर्भित चीजें निकल कर आई है। आशा है उपस्थित जनों को लाभ होगा और तनाव मुक्त जीवन जी सकेंगे।