डिंडौरी/शहपुरा|विधानसभा शहपुरा की कामकाजी बैठक का आयोजन नगर के मानस भवन में आयोजित किया गया जिसमें शाहपुर ,शहपुरा, मेहंदवानी, अमरपुर मंडल के मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता शामिल हुये, बैठक की शुरुआत में भारत माता ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया। बैठक की शुरुआत में जिला महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी ने संबोधित करते हुये विधानसभा की रुपरेखा रखी इसके बाद जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया ने संबोधित करते हुई बीते समय मे संगठन के द्वारा किये गए कार्यो को बताया । साथ ही बूथ को मजबूत करने के लिए कहा,अगली कड़ी में विधानसभा प्रभारी और पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गौटिया ने संबोधित करते हुये बताया कि संगठन को मजबूत करना मुख्य लक्ष्य रखना है प्रधानमंत्री जी के मन की बात के कार्यक्रम को हर बुथ पर भाजपा का कार्यकर्ता सुने और सुनाय । विधानसभा चुनाव का विगुल अब बज चुका है भाजपा के कार्यकर्ताओं चुनावी समर के लिए तैयारी हेतु कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव का निर्णय बूथ में होता है भारतीय जनता पार्टी का परचम बूथ में विजय होने से लहरेगा। बैठक में संतोष साहू सांसद प्रतिनिधि ने मंच संचालन किया व जयसिंह मरावी जिला महामंत्री ने आभार व्यक्त किया
इस दौरान कमल अग्रवाल, जयसिंह मरावी जिला महामंत्री ,मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा, कृष्ण कुमार मिश्रा, सुसील राय ,महामंत्री सुरेन्द्र साहू,सोने लाल परस्ते शालनी अग्रवाल ,प्रियंका आर्मो, जितेंद्र चंदेल, जित्तू हरीश राय,विष्णु साहू,पवन साहू, असोक चौकसे , राहुल रैकवार, अनूप गुप्ता जिला सह मीडिया प्रभारी ,स्वेता जैन, सोनम मारवी, दिलीप झारिया ,पवन झारिया, मोहन झारिया, मोहन बनवासी, अजमेर सिंह तेकाम, अनूप कुशराम ,मंडल मेहंदवानी, शहपुरा, अमरपुर, शाहपुर के बूथ अध्यक्ष, संयोजक, मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद रहे।