डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| विधानसभा निर्वाचन 2023 के स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिले में नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री सी. अरूणोदय ने आज एफएसटी एवं एसएसटी चेक पोस्ट मुड़की थाना डिंडौरी एवं एफएसटी एवं एसएसटी चेक पोस्ट सागर टोला थाना गाड़ासरई का निरीक्षण किया।
उन्होंने चेक पोस्ट पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण तथा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण दुर्गेश नंदन हजारिया, सहायक व्यय प्रेक्षक शरद मरावी, सहायक व्यय प्रेक्षक श्री संतोष कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
Previous Article(डिंडौरी) अभ्यर्थी को अपराधिक प्रकरण के संबंध में करनी होगी घोषणा ! समाचार पत्रों और टी.व्ही. चैनलों में भी तीन बार प्रकाशित एवं प्रसारित भी कराना होगा….
Next Article(डिंडौरी) मंदिर सहित घर-घर में हुआ कन्या भोज का आयोजन…