DindoriMP

डिंडौरी| श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण और श्रमिक योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी में शिविर संपन्न हुआ…

शिविर में स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत और जनपद पंचायत का अमला शामिल हुआ..

सुशासन सप्ताह के अवसर पर आयोजित शिविर में श्रमिकों का पंजीयन और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया….

चेहरे पर मुस्कान लेकर शिविर में पहुंचे श्रमिक खुश नजर आए…

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में सुशासन सप्ताह के अवसर पर गुरुवार को उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी में श्रमिकों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्रमिकों को मध्यप्रदेश भवन एव संनिर्माण कर्मकार मंडल की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। जिससे श्रमिक इन योजनाओ का लाभ उठा सके। आयोजित शिविर में श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिससे समय पूर्व बीमारियों के लक्षणों की पहचान कर समय पर उपचार किया जा सके। आयोजित शिविर में 72 श्रमिकों ने पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया। आयोजित श्रमिक शिविर में नारायण सिंह ,वीरेंद्र सिंह , अशोक कुमार , मोहन, राम सिंह काशीराम,जयपाल सिंह, माखन सिंह , कन्हैया सिंह, सूरज दास अशोक सिंह, सेवा राम , मान सिंह,गुलाब सिंह ,राजकुमार, बुद्ध सिंह, मानसिंह, रोशन झारिया, चैन सिंह,तिलक सिंह, त्रिलोक सिंह, देव सिंह, संतराम, सुरेंद्र कुमार ,कमलेश, रामदास, कल्याण, राजकुमार, सुखबीर यादव,मस्तराम,धनीराम, गणेश प्रसाद,अंगद सिंह, इत्यादि ने पंजीयन कर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। चेहरे पर मुस्कान लेकर शिविर में पहुंचे श्रमिक खुश नजर आए। श्रमिकों ने शिविर में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी ली।

शिविर में बताया गया कि श्रमिकों के लिए भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा 19 प्रकार की योजनाएं संचालित है। इन योजनाओं से जिले के श्रमिकों को लाभान्वित किया जाएगा। श्रमिकों के लिए जिला/जनपद और ग्राम पंचायत स्तर पर रैन बसेरा का निर्माण किया जाएगा। श्रमिकों के परिवार के सदस्य मुख्यमंत्री कन्या विवाह या निकाह योजना से लाभान्वित होगे। शिविर में श्रमिकों के बच्चों के लिए संचालित सुपर 5000 योजना, मुख्यमंत्री जन कल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना के बारे में बताया। श्रमिको के लिए उपकरण अनुदान योजना, साईकिल अनुदान योजना,प्रसूति सहायता योजना, खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, मुख्यमंत्री नगरी आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, निर्माण पीठा श्रमिक आश्रय योजना सहित समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई ।

आयोजित शिविर में कलेक्टर विकास मिश्रा , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश मरावी डीपीएम विक्रम सिंह ठाकुर सहित स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत विभाग और जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी और श्रमिक उपस्थित रहे ।

Back to top button