डिण्डौरी, रामसहाय मर्दन| कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में श्रम निरीक्षकों के द्वारा ग्राम खुड़िया और देवरी में सीएम राइज स्कूल भवन निर्माण कार्य का विभिन्न श्रम अधिनियमों के अंतर्गत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में श्रम अधिनियमों का उल्लंघन पाया गया। कलेक्टर मिश्रा ने नियमों के उल्लंघन पर ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु श्रम विभाग के निरीक्षकों को निर्देशित किया है।