डिंडौरी, रामसहाय मर्दन | कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशानुसार आज घरेलू उपयोग के LPG सिलेंडरो का दुरुपयोग करते पाए जाने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आकाश तुरकर एवं नितिन जायसवाल द्वारा बस स्टेंड डिंडौरी स्थित मोले भोजनालय से 1 सिलेंडर तथा सूबखार स्थित ओम साई चाइनीज से 1 सिलेंडर जब्त कर द्रवीकृत पेट्रोलियम प्रदाय वितरण विनियमन आदेश 2000 के तहत कार्यवाही की गई l जब्त सिलेंडरो को डिंडोरी एजेंसी को सुपुर्द किया गया।