◆ कलेक्टर रत्नाकर झा ने गेहूं खरीदी केन्द्र सरहरी, कुकर्रामठ और हर्रा का औचक निरीक्षण किया
(रामहाय मर्दन) डिण्डौरी | कलेक्टर रत्नाकर झा ने गुरूवार को ग्राम सरहरी, कुकर्रामठ और हर्रा में गेंहूं खरीदी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। गेहूं खरीदी केन्द्र सरहरी में केन्द्र प्रभारी कैलाश गौतम अनुपस्थित पाये गए। कलेक्टर झा ने गेहूं खरीदी केन्द्र प्रभारी कैलाश गौतम व जेएसओ आकाश तुरकर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने खरीदी केन्द्र से गेहूं उपार्जन के उठाव में लापरवाही पर वाहन प्रभारी को भी नोटिस जारी करने को कहा है। कलेक्टर झा ने खरीदी केन्द्र कुकर्रामठ में कृषकों से चर्चा की, उनसे खरीदी केन्द्र की सुविधाओं और मापतौल के बारे में पूछा। कलेक्टर झा ने निरीक्षण के दौरान गेहूं खरीदी केन्द्र हर्रा में लापरवाही करने पर केन्द्र प्रभारी को तत्काल हटाने व जेएसओ समीम खान की एक एंक्रीमेंट रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गेहूं उपार्जन के उठाव और तौल के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर झा ने सभी गेहूं खरीदी केन्द्रों से समय पर गेहूं उपार्जन के उठाव करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों से निष्चित मापदण्ड में ही खरीदी की जाए, अधिक तौल करने व तौल में लापरवाही करने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर झा ने गेहूं खरीदी केन्द्रों में आने वाले किसानों के लिए छाया एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं।