(रामसहाय मर्दन) डिण्डौरी की युवा समाज सेविका मनीषा बैरागी ने जिला अस्पताल में भर्ती खून की कमी से पीड़ित मरीज के लिए गुरुवार को रक्तदान कर सामाजिक जिम्मेदारी निभाई। अस्पताल स्टाफ ने बताया कि मरीज को गंभीर हालत में परिजनों ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। उनकी सेहत में सुधार के लिए रक्त चढ़ाना ज़रूरी था। जानकारी मिलते ही मनीषा ब्लड बैंक पहुंचीं और स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान के बाद मनीषा ने बताया कि यह उनका चौथा प्रयास था। उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए धन या किसी अतिरिक्त वस्तु की जरूरत नहीं होती। रक्तदान के लिए बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती है। मनीषा ने विशेष तौर पर युवा वर्ग से आग्रह किया कि समय-समय पर रक्तदान करते रहें। आपका छोटा सा प्रयास किसी की जिंदगी बचाने के लिए काम आ सकता है।