डिण्डौरी:-रोजगार सहायक ग्राम पंचायत बिछिया कांशी प्रसाद चक्रवर्ती की सेवा समाप्त

डिण्डौरी:-रोजगार सहायक ग्राम पंचायत बिछिया कांशी प्रसाद चक्रवर्ती की सेवा समाप्त

(रामहाय मर्दन) डिण्डौरी | कलेक्टर रत्नाकर झा ने रोजगार सहायक ग्राम पंचायत बिछिया जनपद पंचायत शहपुरा कांशी प्रसाद चक्रवर्ती की सेवा समाप्त करने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक रोजगार सहायक चक्रवर्ती के द्वारा पात्र व्यक्ति के आवास को अन्य अपात्र व्यक्ति के नाम से स्वीकृत करा राशि जारी कराई गई है, जो म.प्र. राज्य रोजगार गारंटी परिषद की संविदा सेवा शर्तों का उल्लंघन है। रोजगार सहायक चक्रवर्ती द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति गंभीर अनियमितता/लापरवाही की गई है। उक्त कृत्य को गंभीरतापूर्वक लेते हुए कलेक्टर झा ने रोजगार सहायक ग्राम पंचायत बिछिया जनपद पंचायत शहपुरा कांशी प्रसाद चक्रवर्ती की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के आदेश जारी किए हैं।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles