जबलपुर। स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार आज नगर निगम द्वारा संभाग क्रमांक 12, वार्ड 23 लोकमान्य पंडित बालगंगाधर तिलक स्थान बड़ी ओमती से लक्ष्मी टॉकीज के आस-पास स्थित रहवासी क्षेत्र में कचरा प्रथक्कीकरण गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी आम नागरिको को अपने घर से निकलने वाले घरेलू कचरे को उसके निष्पादन पद्धति के अनुसार पृथक कर नगर निगम की गाड़ी में ही सौपने के लिए जागरूक किया गया। सूखे कचरे से बिजली एवं गीले कचरे से खाद बनाने की विधि भी सभी लोगो से साझा की गई जिसमें क्षेत्रीय पार्षद शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नवी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आनन्द राव, स्वास्थ्य निरीक्षक बलराम, उपस्थित रहे। इसी क्रम में संभाग क्र.04 वार्ड 13 जॉनसन कंपाउंड, संभाग क्र 16 वार्ड 59 मोतीनाला ग्राउंड, संभाग क्र.04 वार्ड 12 लड्डू गणेश मंदिर के पास, संभाग 08 वार्ड 55 भानतलैया झूला मैदान, संभाग क्र 06 वार्ड 29 अनमोल बिहार शांति नगर में भी कचरे को अलग अलग प्रथक करके उसे नगर निगम की कचरे वाली गाडी में ही देने के लिए जागरूक किया गया साथ ही साथ व्यापारिक एवं रहवासी क्षेत्र के लोगो को अपने दुकानों और घरों के आस-पास कचरा न फैलाने, और जबलपुर को स्वच्छ बनाने के लिए कचरा पृथक्कीकरण होमकम्पोस्टिंग, कचरा नाली और परिसर में न फेके और न किसी को फेकने दें, सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलिथिन का उपयोग न करें और अपने आस-पास के वातावरण में साफ-सफाई रखने का संदेश दिया गया एवं नगर निगम के कार्यों में सहयोग के लिए अपील की गई। अंत में सभी आम जनों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई ताकि वे स्वच्छता के सारे नियमो का पालन हमेशा करते रहे।