आज भारतीय युवक कांग्रेस जबलपुर द्वारा पूर्व विधानसभा अंतर्गत बिरसा मुंडा चौक से अब्दुल हमीद चौक तक पैदल मार्च निकालकर पुलवामा में हुए आतंकी हमले में साजिश रचने वाली प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की गई, विज्ञप्ति जारी करते हुए नगर अध्यक्ष जितिन राज ने कहा कि 14 फरवरी, 2019 यह वही दिन था, जब जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर तेजी से आगे बढ़ रहे CRPF जवानों के काफिले पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ और भारत के 40 वीर जवान शहीद हो गए.
300 किलो विस्फोटक से भरी गाड़ी से किया था हमला
दरअसल, पुलवामा में नेशनल हाईवे पर जा रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों के काफिले पर आतंकवादियों ने छिपकर निशाना बनाया. 14 फरवरी, 2019 की दोपहर के वक्त 300 किलो विस्फोटक से लदी गाड़ी ने सीआरपीएफ वाहन को टक्कर मारकर काफिले को उड़ा दिया था. जम्मू और कश्मीर एवं बिहार के सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलवामा हमला पूरा तरह से गृह मंत्रालय की ‘लापरवाही’ का नतीजा है. सीआरपीएफ ने अपने जवानों को ले जाने के लिए सरकार से हेलीकॉप्टर की मांग की थी लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि इसका दोष पाकिस्तान पर गढ़ा जा रहा था इसलिए मुझे चुप रहने का आदेश दिया गया. कोई पाकिस्तान से 300 किलो आरडीएक्स लेकर जम्मू-कश्मीर में 10-15 दिनों तक घूमता रहा लेकिन खुफिया एजेंसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. ऐसा कैसे हो सकता है. और जब आज सतपाल मलिक सरकार की खामियों को पूरे देश के सामने उजागर कर रहे हैं तो यह सरकार इन मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए सतपाल मलिक के ऊपर ही कार्यवाही कर रही है, आज किसी विषय को लेकर भारतीय युवक कांग्रेस जबलपुर मध्य प्रदेश द्वारा बिरसा मुंडा चौक अधारताल से अब्दुल हमीद चौक तक पैदल मार्च निकालकर अपना आक्रोश व्यक्त किया और प्रधानमंत्री मोदी सहित इस कांड में लिप्त सभी मंत्रियों के इस्तीफे की भी मांग की. मार्च के दौरान विद्यायक लखन घनघोरिया, नगर अध्यक्ष जितिन राज, संजय अहिरवार, परवेज अख्तर,संदीप पटेल, शेख फारुख, कपिल भोजक, सुबोध पहारिया, कोमल रैकवार, सोनू तिवारी, सोनू श्रीवास्तव, तनवीर खान, हाशिम खान, यावर चौधरी, मोहम्मद अली, अनु चक्रवर्ती, करण रैकवार, मुख्तार अंसारी, फिज़्जु खान, बसंत ठाकुर,राजा रैकवार,ललित कोटवानी, अचल नाथ चौधरी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे