जबलपुर। मझौली निवासी अंकित कुमार सेन जिनको हम माउंटेन मैन के नाम से जानते हैं रन फॉर राम अल्ट्रा मैराथन जम्मू कश्मीर से अयोध्या 1600 किलोमीटर की यह पदयात्रा में हरियाणा के नरेंद्र सिंह यादव जी की कोर टीम में रह कर 3 जून को श्री बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी बाबा पुंछ जम्मू-कश्मीर निकल कर आज बॉर्डर क्रॉस कर पठानकोट पंजाब पहुंच चुके हैं, इनकी यात्रा लगभग 350 किलोमीटर की पूर्ण हो चुकी है, यह यात्रा 32 दिन की है जो कि अयोध्या राम जन्मभूमि में जाकर संपन्न होगी। अंकित सेन ने बताया कि इस यात्रा के दौरान काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जैसे कि गर्मी धूप 45 टेंपरेचर में लगभग 50 से 55 किलोमीटर हर दिन चलना होता है। अंकित जी कहना है कि यह कठिनाई भरी अल्ट्रामैरॉथन में, मैं जो सेवाएं दे रहा हूं वह सब में राम जन्मभूमि को समर्पित करता हूं, इस यात्रा में नरेंद्र सिंह यादव लीडर और उनकी कोर टीम में माउंटेन मैन अंकित सेन, भूपेंद्र यादव, हनी भारद्वाज अंकित ने जम्मू-कश्मीर के जो हिंदू और सनातनी है उनका भी जिक्र किया है कि रास्ते के दौरान जगह-जगह सम्मान खाने-पीने की उत्तम व्यवस्था यह सब देखकर अंकित काफी प्रसन्न है और भाई जम्मू-कश्मीर निवासियों का हृदय से धन्यवाद व्यक्त करते हैं।