निग्मायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के मार्गदर्शन में वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में नगर निगम की टीम ने किया नागरिकों को स्वच्छता के लिए जागरूक…
निग्मायुक्त श्रीमती प्रीति यादव की पहल को सभी ने जमकर सराहा…
जबलपुर। गत दिवस वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित विकास कार्यों और शिलान्यास समारोह के अवसर पर निगमयुक्त श्रीमती प्रीति यादव के मार्गदर्शन में नगर निगम के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों की झलकियां दिखाई गई। इस संबंध में निगमायुक्त श्रीमती यादव ने बताया कि निगम के स्वास्थ्य विभाग और स्वच्छता टीम के सदस्यों के अलावा अपर आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, श्रीमती अंजू सिंह, सहायक आयुक्त वेद प्रकाश, सभी संभागीय अधिकारी आदि के द्वारा पूरे शहर में आयोजित हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर की झलकियां को दिखाते हुए शासन द्वारा हितग्राहियों को दी जा रही विभिन्न योजनाओं और उनके लाभ के विषय में वहां उपस्थित नागरिकों को विस्तृत रूप से जानकारियां दी गई। विदित हो कि दिसंबर से लेकर अब तक विकसित भारत यात्रा संकल्प यात्रा के अंतर्गत शिविर पूरे शहर में लगातार आयोजित किये जा रहे हैं, केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जा रहा है। आज वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पर इन्हीं सब जानकारियों को विस्तृत रूप से जन-जन तक पहुंचाते हुए शिविर में आए हुए हर नागरिक को दी गई। निगम के स्वास्थ्य विभाग और स्वछता टीम के सदस्यों द्वारा इस समारोह में आए हुए सभी नागरिकों को स्वच्छता के संबंध में विशेष जानकारियां भी दी गई। स्वछता टीम के सदस्यों द्वारा अपने घरों के आस-पास, गली-मोहल्लों, में साफ- सफाई रखने की बात कही गई और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए विशेष जागरूकता रखना और दूसरों को भी जागरूक करने की बात कही गई। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के मार्गदर्शन में निगम की टीम के द्वारा लगातार पूरे शहर चलाऐ जा रहे इस अभियान को चौतरफा सराहा जा रहा है।