निगमायुक्त द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को बैठक में समय के पूर्व पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होने दिये निर्देश…
जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा नगर निगम के विभिन्न विभागों के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सप्ताहिक समीक्षा की जायेगी। इसके लिए उन्होंने दिनवार सभी विभागों के लिए समयसारणी निर्धारित कर आदेश जारी किया है। जारी आदेश में उनके द्वारा इस प्रकार समयसारणी बनाकर समीक्षा बैठक में अधिकारियों को समय के पूर्व पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होने के भी आदेश जारी किये गए है। जारी आदेश के अनुसार सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रकाश विभाग, अग्नि सैन्य दल, सी.एम. हेल्पलाइन, एवं समय-सीमा प्रकरण, मंगलवार को अमृत योजना (सीवर), जल विभाग, लोकनिर्माण के कार्य, भवन शाखा, कॉलोनी सेल एवं अतिक्रमण विभाग, बुधवार को गार्डन, स्वास्थ्य, होर्डिंग्स, स्वच्छ सर्वेक्षण 2023, गुरूवार को शासकीय योजना, पी.एम. स्वनिधि, एनयूएलएम, स्ट्रीट वेंडर, संपदा, एवं शुक्रवार को राजस्व विभाग, बाजार विभाग, स्थापना विभाग एवं विधि विभाग की साप्ताहिक समीक्षा की जायेगी।