जबलपुर। केन्द्रीय क्रीडा एवं कला परिषद, एमपी पॉपर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, जबलपुर के तत्वाधान में 45वीं अखिल भारतीय विद्युत क्रीडा नियंत्रण मण्डल की बाडी बिल्डिंग एवं पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्युत कंपनियों के मुख्यालय जबलपुर स्थित तरंग प्रेक्षागृह में 12 मार्च को हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन मेजबान मध्य प्रदेश की टीम ने दबदबा बनाते हुए एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतने में सफलता हासिल की। 66 किलोग्राम वर्ग में मध्य प्रदेश के पृथ्वीराज ने 392.5 किलोग्राम ओवरऑल वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। इस श्रेणी में राजस्थान के रामेश्वर तेली ने सिल्वर तथा पंजाब के रोहित शर्मा ने ब्रांज मेडल हासिल किया। 59 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में पंजाब के मनीष शर्मा ने 455 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता जबकि मध्य प्रदेश के जफर आजमी ने 340 किलोग्राम ओवरऑल वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता। महाराष्ट्र के रवि राजाराम मिरगाने को ब्रांज मेडल हासिल हुआ। इसके पहले केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव एवं मुख्य महाप्रबंधक एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी श्री राजीव गुप्ता के मुख्य आतिथ्य और एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता श्री एस एस दुबे की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। श्री राजीव गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों का अभिवादन करते हुए उन्हें उत्कृष्ट खेल भावना के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का आह्वान किया। इस अवसर पर एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के उप महाप्रबंधक तथा केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव श्री आलोक श्रीवास्तव, सदस्य वित्त श्री देवेंद्र चाढ़ोकर सहित अन्य उपस्थित थे। प्रतियोगिता के संयोजक श्री एन.बी. छेत्री ने खिलाड़ियों और अतिथियों का स्वागत किया। श्री विश्वनाथ धारगे के निर्देशन में उनकी विद्युत मंडल की टीम द्वारा एक शानदार स्वागत नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। श्री जे.डब्ल्यू. घरपाटे ने उद्घाटन समारोह का संचालन किया। आज प्रतियोगिता के अंतिम दिन पावरलिफ्टिंग के अन्य भर्गो की प्रतियोगिताएं तथा बॉडीबिल्डिंग के मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता का समापन 13 मार्च को एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक इंजीनियर मनजीत सिंह के मुख्य अतिथि में सांय 6:00 बजे संपन्न होगा।