(रामसहाय मर्दन) डिण्डौरी। नगर परिषद द्वारा प्रधानमंत्री आवास शहरी आवंटन का शिविर लगाया गया जिसमे नगर के 25 हितग्राहियों को आवास का आवंटन किया गया इसके पूर्व भी नगर परिषद द्वारा आवंटन शिवर लगाया गया था जिसमे नगर के लगभग 30 पात्र हितग्राहियों को आवास का आवंटन किया गया था। वार्ड नं 10 के पार्षद सैफ़ी खान के द्वारा भी उनके वार्ड के पात्र हितग्राहियों को आवास का आवंटन किया गया साथ ही सैफ़ी खान ने नगर परिषद से प्रधानमंत्री आवास शहरी में ठेकेदार की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया और कहा कि जब तक मेरे अपनो को उनके सपनों का घर मिलेगा तब तक वह जर्जर स्थिति में होंगे। ठेकेदार को विभाग द्वारा उचित दिशा निर्देश दिया जाए कि वह कार्य मे उपयोग की जाने वाली सामग्री का सही रूप से इस्तेमाल करे जिससे आने वाले समय मे ह नगर में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि न हो और जल्द निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद सीएमओ चंद्रमोहन गरमें उपाध्यक्ष महेश पाराशर, पार्षद जानकी बर्मन, कुँवरिया मरावी, कुंजलता साँड़या व परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।
administrator, bbp_keymaster