जबलपुर। एमपी स्टेट बार कौंसिल ने 450 नए अधिवक्ताओं को नामांकित किया है, यह निर्णय शुक्रवार को नामांकन समिति-ए की बैठक में लिया गया। समिति की अध्यक्ष रश्मि ऋ तु जैन व सदस्य आरके सिंह सैनी ने प्रदेशभर से आए आवेदनों पर विचार के बाद मुहर लगाई, साथ ही नौकरी से सेवानिवृत्त होकर आए छह आवेदकों का नामांकन बहाल किया। नये अधिवक्ताओं को उनके नामांकन क्रमांक आवंटित कर तत्काल अस्थायी प्रमाण-पत्र कौंसिल की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए। डाक से भी प्रमाण-पत्र भेजने की व्यवस्था दी गई। ऐसा इसलिए ताकि नये अधिवक्ता आल इंडिया बार एग्जाम का आनलाइन फार्म समय पर भर सकें।