जबलपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवस पर एम पी ट्राँसको में विशिष्ट कार्य निष्पादन करने वाले 50 कार्मिक कंपनी के पुरस्कार दिए जाने वाले नये मापदण्डों के तहत् पुरस्कृत किए जायेंगें।
मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की प्रचलित परम्परानुसार गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिक पुरस्कृत हुआ करते है, पर इस आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में पुरस्कारों के लिए चुने जाने वाले मापदण्डों में ऐतिहासिक बदलाव किया गया है। कंपनी के प्रबंध संचालक इंजी.सुनील तिवारी के पिछले स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपने उद्बोधन के दौरान केन्द्र व मध्यप्रदेश सरकार की मंशानुसार सिर्फ ऐसे विशिष्ट योगदान देने वाले कार्मिकों को कार्यो को ही चयन प्रक्रिया में शामिल करने के निर्देश दिये थे, जिन्होंने नवाचार के साथ नये आइडिया भी दिये हो साथ ही ये योगदान उनके निर्धारित कार्य के अलावा हो। प्रबंध संचालक की घोषणा के बाद सारे प्रदेश में कंपनी के कार्मिकों में एक नये जोश और उत्साह का संचार हुआ। जिसके परिणाम स्वरूप कंपनी कार्मिकों ने कई नवाचार कर अपनी प्रतिभा दिखाई। ये नवाचार न केवल फील्ड में ट्राँसमिशन लाइनों में पक्षियों और वानरों के कारण होने वाली ट्रिपिंग को रोकने लगाये गये वर्ड फ्लेपर या मंकी गार्ड हो या फिर पूरे मध्यप्रदेश ट्रांसमिशन नेटवर्क में होने वाली ट्रिपिंगों का सूक्ष्म अन्वेषण कर उसका तत्वरित निदान निकालने का नवाचार हो या सूदूर घने जंगलों के बीच ट्रांसमिशन लाइन के रात्रिकालीन मैंनटेंनेंस के लिए पोर्टेवल इमरजेंसी लाइट की उपयोगिता का नवाचार हो या फिर ट्रांसमिशन लाइनों को आकाशीय बिजली के गिरने से होने वाले नुकसान से बचाने का आईडिया हो या फिर मुख्यालय में एक क्लिक से मध्यप्रदेश के विभिन्न सबस्टेशनों, लाइनों या स्थापना, स्टोर संबंधित विविध जानकारी प्राप्त करने की बात हो, ऐसे अनेक नवाचार किये गये है।
पुरस्कार वितरण समारोह नयागांव स्थित स्काडा कन्ट्रोल सेंटर में 13 फरवरी को आयोजित होगा।