188 की करवाही हुई ओमती पुलिस द्वारा।
जबलपुर। लगातार हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर मध्य भारत मोर्चा के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुच कर माइनिंग अधिकारी को काली मटकी में नोट और नोटों की माला सौपी मोर्चा अध्यक्ष सौरभ यादव और आशिष मिश्रा का कहना है, की बरगी विधानसभा छेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर वह कई बार ज्ञापन सौप चुके है लेकिन उसके बाबजूद भी कोई करवाही अभी तक नही की गई जिसके चलते मध्य भारत मोर्चा के सदस्यों ने माइनिंग अधिकारी पर आरोप लगाया है कि इन्ही की साठ गांठ से अवैध रेत का उत्खनन हो रहा है ,जहाँ पर नियम विरुद्घ नर्मदा में मशीन उतारकर रेत निकली जा रही है, और आला अधिकारी अपने दफ्तरों में इन लोगो को संरक्षण दे कर आराम कर रहे है,वही पुलिस ने मौके पर मौजूद अध्यक्ष सौरभ यादव, आशीष मिश्रा, राहुल तिवारी, दीपक मिश्रा को गिरफ्तार कर ओमती थाने में इनके विरुद्ध 188 की कारवाही की गई है, वही मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि करवाही चाहे जितनी करदो हम आवाज उठाते आ रहे है और उठाते रहेंगे |
इस दौरान मध्य भारत मोर्चा अध्यक्ष सौरभ यादव,महासचिव आशिष मिश्रा,राहुल तिवारी,शिवम अहिरवार,दीपक मिश्रा,शांतनु उपाध्याय,आदि उपस्थित थे।