जबलपुर। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांस्को) ने जबलपुर में खेली जा रही अंतर विद्युत खेल प्रतियोगिता में बैडमिंटन के महिला युगल का खिताब जीतकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। रामपुर ज्योति क्लब में खेले गये फाइनल मुकाबले में एम.पी. ट्रांस्को की कार्यपालन अभियंता अंजनी पाण्डेय एवं ज्वांइट डायरेक्टर फायनेंस निकिता सिद्धा की जोड़ी ने म.प्र. पावर जनरेशन कंपनी की मनीषा झारिया एवं निशा यादव की जोड़ी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 15-12, 15-09 से हराया।
administrator, bbp_keymaster